सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव निर्मला राजपूत की संयुक्त अगुवाई में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय धीमान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई कि सामरिक महत्व की भानुपल्ली-लेह रेल लाइन चीन बॉर्डर तक रेलवे का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाए। ताकि चीन देश के साथ अगर किसी भी तरह की परिस्थिति बनती है तो सेना को लेह और चीन बॉर्डर तक पहुंचने में आसानी रहेगी ।
इस रेलमार्ग के बनने से दिल्ली से लेह बनने तक बीस घंटे की बचत होगी. फिलहाल दिल्ली से लेह तक सड़क मार्ग के जरिये 36 घंटे लगते हैं । साथ ही सेना को लेह तक और चीन बॉर्डर तक पहुंचने में आसानी रहेगी । सामरिक दृष्टि से यह मार्ग सेना के लिए काफी अहम है ।
इस मौके पर सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता रेखा बिष्ट (ममता), प्रदेश सह संयोजक सरदार प्रताप सिंह भल्ला, मोहम्मद मिर्जा यासीन इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।