काँगड़ा
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि प्रामेरिका लाइफ इन्श्योरेन्स लिमिटेड, धर्मशाला ने प्रहरी मैनेजर के 10 पद (केवल पुरुष) अधिसूचित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 13 फरवरी को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला में साक्षात्कार लिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक, जबकि भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है. आवेदन के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से अधिक रखी गई है. चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल धर्मशाला, कांगड़ा और पालमपुर रहेगा तथा कंपनी उनको 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान प्रदान करेगी.
शम्मी शर्मा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की प्रतिलिपियों सहित 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला में उपस्थित होकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7018900314 पर संपर्क किया जा सकता है.