बरोटीवाला में एक ट्रक से 27.244 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी एसआईयू की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार ट्रक की तलाशी ली। डीएसपी बद्दी लीव रिजर्व डाॅ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लियाकत अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव चांजू, डाकघर बधीगढ़ और आविद हुसैन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गांव बढ़ई, डाकघर संधनी, तहसील सलूणी व जिला चम्बा को गिरफ्तार कर लिया है।