केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए बाल वाटिका -3 का शुभारम्भ प्राचार्य श्री सुनील चौहान द्वारा किया गया
केंद्रीय विद्यालय संगठन जिसके देशभर में 1250 व विदेशों में काठमांडू, तेहरान और मॉस्को में 3 विद्यालय है सन 1963 से जब से केंद्रीय विद्यालय संगठनकी स्थापना हुए है तब संगठन कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं का संचालन करता आ रहा है किन्तु वर्ष 2020 में आई नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन 3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 03 बाल वाटिका कक्षाओं के संचालित करने का निर्णय लिया | आज 60 वर्षों के पश्चात देश के लगभग 450 केन्द्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका खोली गई है केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में भी इस वर्ष बाल वाटिका-3 के लिए विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है इस से केंद्रीय विद्यालय में चहल पहल और बढ़ेगी है इन विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन 3 घंटे और सप्ताह में 5 दिन कक्षों का आयोजन किया जाएगा | विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की गणवेश (यूनिफॉर्म) में आने की आवश्यकता नहीं होगी |
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामना दी |