हमीरपुर, अप्रैल 12 – एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की टीम ने नादौन में अमृतसर के एक व्यापारी से बिना बिल 30 लाख का सोना पकड़ा है। अमृतसर का व्यापारी जैसे ही शहर के एक सुनार की दुकान से बाहर निकला वैसे ही आबकारी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। 30 लाख रुपये सोने की एवज में उससे दो लाख का जुर्माना वसूला गया है।
आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग वरुण कटोच ने बताया कि नादौन शहर में अमृतसर के व्यापारी से बिना बिल 30 लाख का सोना पकड़ा गया है। जिससे 2 लाख एक हजार रूपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले हमीरपुर में भी लाखों का सोना पकड़ा जा चुका है। ऐसे कारोबारियों पर विभाग की पैनी नजर है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बारे आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर का एक व्यापारी बिना बिल सोना लेकर नादौन शहर में दुकानदारों को बेचने के लिए आया है। सूचना मिलते ही आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने नादौन में दबिश दे दी।
इसी दौरान इस व्यापारी को एक सुनार की दुकान से बाहर निकलते ही दबोच लिया गया। इसके पास से लगभग 550 ग्राम सोना बरामद हुआ है। सोने की कीमत 30 लाख रुपये बनती है। बिना बिल 30 लाख रुपये के सोने की एवज में व्यापारी से दो लाख 1,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।