कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिलासपुर शहर को सील कर दिया गया है। बता दे प्रशासन ने पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बिलासपुर में एचआरटीसी का कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह एचआरटीसी कंडक्टर पिछले दिनों कोटा से आये बच्चों को लेकर कुल्लू गया था, और इसे होम कोरन्टीन किया गया था।
पिछले कई दिनों से यह खुलेआम घूम रहा था। बिलासपुर जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अमित शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में जिला के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के संक्रमण की जद में आने का खतरा नजर आ रहा है।