जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम ने मंगलवार देर रात नाके के दौरान चिट्टे के मुख्य सरगना को पकड़ने वह सफलता हासिल की बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक लंबे समय से बिलासपुर के दियारा सेक्टर मैं किराए के मकान में रहकर इस चिट्ठे के गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।
एसआईयू टीम ने मंगलवार देर रात को स्वारघाट चौक पर एचआरटीसी की बस मैं बैठे उक्त युवक से 8.88 ग्राम पकड़ने में सफलता हासिल की है युवक की पहचान सुशील कुमार 22 गांव पट्टा के रूप में हुई है इस संबंध में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत स्वारघाट थाना हमें मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा इस मामले की पुष्टि की है