ठेकेदार की लापरवाही से इस योजना में 20 स्थानों पर हो रहा पानी लिकेज
शिमला 25 मई । मशोबरा ब्लाॅक के दूरदराज गांव ट्रहाई के लिए करीब एक वर्ष पूर्व निर्मित हुई भज्जीनाला सिंचाई योजना अनुपयोगी बन गई है । करीब पांच किलोमीटर लंबी इस प्रवाह सिंचाई योजना के लिए लगाए गए पाईपों में जगह जगह रिसाव हो रहा है जिसके चलते सिंचाई का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहूंच रहा है । विभागीय सर्वें के अनुसार इस योजना में 20 अधिक स्थानों पर पानी का बहुत ज्यादा रिसाव हो रहा है । आलम है कि पानी के सोरस में फिल्टर टैंक भी बनाया गया है । बारिश होने के दौरान पाईप में पत्थर भर जाते हैं जिसके चलते पाईप में जलापूर्ति बाधित हो जाती है ।
ट्रहाई के प्रगतिशील किसान प्रीतम सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर सहित अनेक किसानों ने जल शक्ति विभाग और ठेकेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाए है । बताया कि ठेकेदार द्वारा पाईप बिछाने के दौरान सही ढंग से गैस वैल्डिंग न होने कारण जगह जगह पानी लिकेज हो रहा है । उन्होने बताया कि पूर्व सरकार के जल शक्ति मंत्री द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के तहत भज्जीनाला -ट्रहाई प्रवाह सिंचाई योजना के लिए 40 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी । स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्व भाजपा सरकार में ठेकेदार की अच्छी पैठ होने के कारण विभाग ठेकेदार पर कार्यवाही करने पर परहेज करता रहा । प्रीतम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार को कई बार लिखित रूप में शिकायत करने के अलावा एसडीओ कोटी से क्षेत्र के लोगों ने डेपूटेशन के रूप में भेंट की गई । हांलांकि एसडीओ और जेई कोटी द्वारा अनेको बार ठेकेदार को नोटिस दिए गए हैं । इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है ।
प्रीतम ठाकुर सहित ट्रहाई गांव के किसानों ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस योजना को पूर्ण करने के लिए विभाग आवश्यक निर्देश जारी करे तथा ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करते हुए इन्हे ब्लैकलिस्ट किया जाए। बता दें इस योजना के तहत ट्रहाई की करीब 19 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी ।
एक्सियन जेएसवी मंडल शिमला बसंत राठौर ने बताया कि उन्हे इस बारे कोई जानकारी नहीं । अधीनस्थ अधिकारियों ेसे इसकी फीडबैक ली जाएगी