उत्तराखंड के चमोली में हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल के सात युवक के लापता होने की सूचना है। जिसको लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस बारे में यहां के स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया। उस पर उन्होंने बताया कि इस को लेकर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासन को लोगों की हर संभव सहायता करने को कहा है।
इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने बताया कि यहां के स्थानीय युवकों के साथ उनकी पूरी संवेदना है। हर परिस्थिति में सरकार उनके साथ है, उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सरकार इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द युवकों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड की सरकार से आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी उत्तराखंड में घटना हुई है वह काफी दर्दनाक है।
इसके लिए हम उत्तराखंड की सरकार के साथ है। बता दें कि वही सिमरा पंचायत के प्रधान व अन्य लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल भी इसको लेकर सुरेश भारद्वाज से मिला, जिसको लेकर उन्होंने भी युवकों को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की।