मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे मंडी के पास कुल्लू मनाली की ओर चार मील पर चट्टानें खिसकने से रविवार को पांच घंटे से भी अधिक समय तक यह महत्वपूर्ण मार्ग बंद रहा। इन दिनों इस मार्ग पर फोरलेन के लिए कटिंग का काम चला हुआ है जिसके चलते आए दिन यह समस्या सामने आ रही है। इस कारण से इस मार्ग जो कुल्लू मनाली, लाहुल स्पीति से लेकर लेह तक जाता है पर हजारों वाहन कुछ ही वक्त में फंस जाते हैं। रविवार को भी यही हुआ ।
दोपहर लगभग एक बजे मंडी पंडोह के बीच चार मील के पास पूरी पहाड़ी खिली धूप के बावजूद दरक कर सड़क पर आ गई। गनीमत यह रही कि उस वक्त रूटीन में एक घंटे के लिए जो कटिंग के लिए मार्ग बंद रखा जाता है बंद था और कोई भी वाहन कटिंग क्षेत्र में नहीं था अन्य कोई बड़ा जानी हादसा हो जाता।
नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के इंजीनियरों व निर्माण कर रही केएमसी कंपनी की कारिंदों ने भारी मशीनरी लगाकर प्रशासन व पुलिस के निर्देशों के अनुसार मलबा हटाया और तब कहीं शाम 6 बजे तक ही यह मार्ग बहाल हो सका। इसी बीच मंडी तथा पंडोह की ओर हजारों वाहन व यात्री फंसे रहे। लंबा जाम लग जाने से इसे सामान्य होने में कई घंटे और लग गए। कुछ वाहनों को पुलिस ने मंडी व पंडोह में रोक कर वैकल्पिक मार्गों वाया कटौला या वाया चैलचौक भेजा मगर चूंकि ये मार्ग तंग व छोटे हैं ऐसे में ज्यादातर वाहन व यात्री रास्ता खुलने का ही इंतजार करते रहे।
यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि यह सब कंपनी के अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग करने के कारण हो रहा है। कटिंग के बहाने महंगा बिकने वाला पत्थर निकाल कर बेचने के लालच से भी इसे जोड़ कर देखा जा रहा है। इसे प्रशासन की ढिलाई का भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है क्योंकि आए दिन यह समस्या आ रही है जिसके चलते प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रोजाना इस मार्ग पर चलने वालों के लिए तो आफत बनी ही रहती है।