सोलन-राजगढ़ मार्ग पर मटनाली के समीप मंगलवार की रात्रि को एक पिकअप जीप न0 एचपी 6। -1538 करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई । मृतक व्यक्तियों की पहचान 34 वर्षीय चेतन चावला (उर्फ चांद) पुत्र स्वर्गीय देवेन्द्र चावला निवासी वार्ड नं0- 3 राजगढ़ तथा सन्दीप आयु ( 36 ) पुत्र सुमन शर्मा निवासी घील पबियाना के रूप में हुई है । बता दें कि गाड़ी को गिरते हुये किसी ने नहीं देखा। बुधवार की प्रातः करीब 9.00 बजे वेद प्रकाश पुत्र जगतराम ग्राम जोन मयोग डाकघर चुरवाधार जब अपने साथी कमलेश के साथ गाड़ी द्वारा राजगढ़ जा रहा था । जब वह मटनाली के समीप पहुंचा तो उसने देखा कि सड़क पर गाड़ी के शीशे टूटे हुये हैं तथा सड़क पर टायर की रगड़ के निशान पड़े हुए हैं।
वेद प्रकाश ने गाड़ी से उतरकर जब सड़क से नीचे देखा तो डेड बॉडी खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसपर तुरन्त उन्होंने पुलिस को 100 न0 पर सूचना दी। और नीचे नाले में उतरकर देखा कि पिकअप जीप क्षति ग्रस्त हालत में पड़ी हुई है तथा दो व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े है। सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शवों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक लाया तथा पोस्टमॉर्टम के लिये सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया जंहा पर शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शवों को उनके परिजनों को सौप दिए गए है। पुलिस द्वारा राजगढ़ में वेदप्रकाश के ब्यान पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 304 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने बताया कि मृतक परिवार के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 20-20 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।