कोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत मशोबरा ब्लॉक के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में बीते दिन 254 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए । खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डॉ0 राकेश प्रताप ने शुक्रवार को बताया कि इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशोबरा और धामी में क्रमशः 29 और 28 व्यक्तियों को टीके लगाए गए जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टूटू में 61,घनाहटटी में 76 और पीएचसी न्यू शिमला में 45 वर्ष से अधिका आयुू वर्ग के 60 व्यक्तियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए । उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड -19 वैक्सीन लगाने बारे भ्रमित न हो अपितु सभी पात्र व्यक्ति स्वेच्छा से कोविड वैक्सीन लगाने के लिए आगे आएं । ेउन्होने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को सीएचसी मशोबरा में कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जाएगें ।