नाचन की ग्राम पंचायत महादेव के धनोटु ऑटो रिक्शा चालक और टैक्सी ऑपरेटरों ने प्रदेश सरकारआर्थिक मदद की गौहार लगाई है। कांग्रेस के प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालकों ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडॉल मे प्रशासन और सरकार के आदेशों का पालन किया और अपने अपने घर पर ही परिवार के साथ रहे। लेकिन लॉकडॉल के कारण हम सभी ऑटो रिक्शा चालक और टैक्सी ड्राइवर के घर की आर्थिक स्थिति विगडने पर बैको की किस्तें व अपने परिवारों को रासन लेने के लाले पड गये।
उनका कहना है कि सरकार हमारी मदत करे। हम सभी रिक्शा और टैक्सी चलाने से घर का गुजारा होता है। लेकिन इस आपदा पर हमारे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही चल रही है। ब्रह्मदास चौहान और ऑटो रिक्शा चालक क्रिष्ण लाल और सभी का कहना है और राज्यों की तरह भी प्रदेश सरकार भी मदद करे।
सुकेत ऑटो यूनियन सुन्दरनगर के कपिल देव श्याम लाल विशन दास अशौक कुमार टेक चन्द घनश्याम दिप कुमार मनोज कुमार क्रिष्ण चन्द शशि कुमार प्रकाश चन्द श्रवण कुमार सहीत उपस्थित रहे।