सूचना के 12 घंटे बाद पुलिस के मौके पर पहूंचने से स्थानीय लोगों में आक्रोश
शिमला 08 जनवरी । गाडियों का कबाड़ बनाकर बेचने वाले गिरोह का बीती रात ट्रहाई व गानिया के युवाओं ने पर्दाफाश किया है । बता दें कि मशोबरा ब्लाॅक की पीरन पंचायत के गानिया में कुछ अजनवी व्यक्तियों द्वारा महिन्द्रा डी 3200 टेंपो की चैसी लाकर उसे काटकर कबाड़ बनाया जा रहा था । जिसे बेचने की तैयारी की जा रही थी । स्थानीय युवा सुरेश वर्मा, प्रदीप ब्रागटा, कर्म सिंह, संदीप ब्रागटा व देवेन्द्र कुमार नंबरदार सहित अनेक युवाओं को अजनबी लोगों की हरकतों पर शक हो गया । बताया कि गिरोह द्वारा महिन्द्रा गाड़ी को चला कर गानिया लाया गया औरी वहां पर उसका नंबर मिटाकर इंजन व अन्य पुर्जें को खोला जा रहा था । जिसके लिए मिस्त्री छैला से लाया गया था ।

युवाओं ने जैसे की कबाड़ बनाने व्यक्तियों से सवाल जबाव शुरू किए गए कि दो आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जबकि ो गाड़ी की चैसी काट रहे मिस्त्री को युवाओं ने पकड़ लिया । सुरेश वर्मा का कहना है कि उनके द्वारा रात्रि करीब दस बजे पुलिस चैकी जुन्गा में सूचना दी गई थी। परंतु कोई भी रिसपांस न मिलने पर इनके द्वारा पुलिस हेल्पलाईन शिमला पर गुहार लगाई गई । पुलिस हेल्पलाईन पर रात्रि साढ़े दस बजे सूचना देने के बावजूद 12 घंटे बाद पुलिस शनिवार को मौके पर पहूंची । जबकि स्थानीय युवाओं को पूरी सर्दी की रात ठंड व बारिश में बाहर गाड़ी की चैसी की रखवाली करने को बीतानी पड़ी । युवाओं का आरोप है कि ट्रहाई गांव से कुछ किसानों की लिफ्टों की तारें व अन्य सामान अनेकोे बार गायब हो चुका है और शायद इसी गिरोह का यह कार्य हो सकता है ।
पुंलिस पर भड़की पंचायत प्रधान
जुन्गा पुलिस के 12 घंटे देरी से आने पर स्थानीय प्रधान किरण शर्मा पर भड़क गई और उन्होने पुलिस की इस गंभीर लापरवाही पर सवाल उठाए गए । इस बारे उन्होने उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही गई । प्रधान का आरोप था कि पीरन पंचायत में बीते दस वर्षों मंे पांच हत्याएं हो गई है और आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है शराबी तत्वोें द्वारा महौल खराब हो रहा है । पुलिस चैकी प्रभारी जुन्गा मोहिन्द्र सिंह ने बताया कि गाड़ी में पेट्रोल न होने पर रात को मौके पर नहीं पहूंच पाए।
खड़ापत्थर में बर्फ गिरने से जुब्बल पुलिस मौके पर नहीं पहूंच सकी
पुलिस चैकी जुन्गा के प्रभारी एएसआई महेंन्द्र सिंह ने मौके पर पहूंच कर पश्चमी बंगाल के रहने वाले मिस्त्री राजू को हिरासत में ले लिया गया है । दो फरार आरोपियों राकेश व संजू की तलाश जारी है । बताया यह गाड़ी जुब्ब्ल थाना के सरस्वतीनगर से गाड़ी एचपी 10ए-2736 बीते तीन जनवरी को गुंम हुई है जिसकी रिपोर्ट जुब्बल थाना में दर्ज है । बताया कि शातिरों द्वारा गाड़ी का नंबर मिटा दिया गया था । खड़ापत्थर में बर्फ गिरने के कारण पुलिस थाना जुब्बल के अधिकारी मौके पर नहीं पहंूच पाए । एएसआई एवं प्रभारी पुलिस चैकी सरस्वतीनगर सोहनलाल ने बताया कि पुलिस चैकी में बीते 5 जनवरी को गाड़ी के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई है । रोड़ खंुलने व पुलिस द्वारा तपतीश की जाएगी । तब तक आरोपी जुन्गा पुलिस की कस्टडी में रहेगें ।










