हाईवे किनारे लगे साइन बोर्ड पर मां चिंतपूर्णी का नाम काट कर खालिस्तान ज़िंदाबाद पंजाबी भाषा में लिखा गया है । यह सब किस ने किया और और क्यों किया इसके बारे में कुछ भी व्यक्ति विशेष को कोई जानकारी नहीं है ।
आखिर खालिस्तान ज़िंदाबाद लिख कर क्या साबित किया जा रहा है । वो भी हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों को जाने वाले साइन बोर्डों पर काले रंग से खालिस्तान ज़िंदाबाद लिख के ।
आखिर कौन लोग खालिस्तान की मांग कर रहे हैं , इस तरह बोर्डों पर लिख कर इसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए ।