बैंकको की जिला स्तरीय समन्वय समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रःमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने सभी बैंको को निर्देश दिये कि ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करंे। उन्होने बैंको से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान किसानों, बागवानो व सूक्ष्म लघु तथा मध्यम व्यवसायियो की सुविधा के लिए जारी दिशा निर्देर्शो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाएं ताकि लाभार्थी सुविधा का लाभ उठा सकें ।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड धारकांे व सूक्ष्म लघु व मध्यम व्यवसायियों के लिए अतिरिक्त ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनके कार्यों में ओर तेजी आए। उन्होंने बैंको को पिछली त्रःमासिक बैठक के दौरान जिले में मछली पालन तथा डेयरी उद्योग के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए दिए गए अपने निर्देशांे की वर्तमान रिपोर्ट देने को कहा।
गोपाल चन्द ने बैंको को निर्देश दिये कि वर्ष 2020-21 के लिए जारी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और मेहनत करंे। उन्होने बैंको को किसानों तथा व्यवसायियो को शीघ्र ऋण प्रदान करने के भी निर्देश दिये तथा कहा कि ऋण के लिए आवेदन करते समय ही सभी औपचारिकताएं पूरी करवाएं ताकि आवेदकों को समय पर ऋण सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने बैंको को वित्तीय साक्षरता के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को बढ़ावा देने को कहा तथा विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बैंक मित्र की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे लोगों को सरकार व बैंको द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने बैंको को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा योजना के तहत आबंटित होने वाले ऋण को बढ़ावा देने को कहा जिससे लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने जिले में बैंको की बढ़ती एन.पी.ए. दर के प्रति चिंता व्यक्त की व बैंको को एनपीए दर शीघ्र अति शीघ्र कम करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एलडीओ आरबीआई भरत राज आनंद ने सभी बैंको से उनकी प्रगिति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने बैंको को आरबीआई द्वारा जारी नई ऋण संबंधी परिपत्र में दर्शाई गई नीतीयों की अनुपालना करने को कहा। उन्होंने लोगों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए बैंकों को डिजिटल व आॅनलाइन प्लैटफाॅर्म का उपयोग करने को कहा।
लीड बैंक के एल.डी.एम केवल कृष्णा कालसी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत आंबटित राशि का ब्यौरा दिया व विभिन्न्न बैंको द्वारा जिले में कृषि संबंधी ऋण आबंटित करने पर सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के लिए 5700 आवेदन आए, जिसके अंतर्गत 09 करोड़ रुपये की राशि का आबंटन कर दिया गया है। उन्हांेने विश्वास दिलाया कि इस वित्त वर्ष के दौरान निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा कर दिया जाएगा।
बैठक में एल.डी.ओ. आरबीआई भरत राज आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष टाशी यंगजेन, पीओ डीआरडीए जयंवती ठाकुर तथा नाबार्ड के प्रबन्धक विजय नेगी समेत जिले के विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।