नाहन, 5 जनवरी : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का शिमला से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने दी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के जन्म दिवस पर यह नाहन और सिरमौर के लिये नए वर्ष का उपहार है। 5.18 करोड़ रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन जबकि 1.03 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। डॉक्टर राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन में 260 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन के प्रथम चरण में 11 मंजिल प्रशासनिक एवं अस्पताल भवन का कार्य चल रहा है और हाल ही में मिली वन विभाग की स्वीकृति के उपरांत 11 मंजिला दूसरे भवन का कार्य भी अब शीघ्रता से आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स-रे की स्थापना से हर प्रकार के मरीजों के बेहतरीन उपचार में लाभ होगा।