स्वारघाट सुभाष चंदेल
मंगलवार को राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा द्वारा पंजाब सीमा से सटी श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा का दौरा किया
गौशाला संचालक स्वामी राम मोहन दास जी द्वारा उन्हें मां नैना देवी जी की पवित्र चुनरी भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका गौशाला पधारने पर आभार प्रकट किया
इस अवसर पर उन्होंने गौ माता का पूजन किया और गौ माता को चारा खिला कर पुण्य कमाया
गौशाला प्रबंधक से चर्चा करते हुए रणधीर शर्मा ने आश्वासन दिया कि व्यक्तिगत रूप से और सरकार की ओर से गौशाला हित में जो भी कार्य करना होगा वह कराने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे
इस मौके पर गौशाला के संचालक और प्रमुख समाजसेवी कमल देव कौशल और समस्त गौशाला परिवार ने भी रणधीर शर्मा का यहां पहुंचने पर आभार प्रकट किया










