कंप्यूटर इंजीनियरिंग का ज्ञान रखने वाले शरारती तत्वों ने कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की एक मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार कर पर 4 अक्तूबर को सुबह के सत्र में प्रस्तावित पोस्ट कोड 747 स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा समेेत नौ अन्य पोस्ट कोड की परीक्षाएं रद्द होने की फर्जी सूचना अपलोड कर दी है।
इसी तरह फर्जी वेबसाइट पर सीनियर लैबोरेटरी तकनीशियन एवं मेडिकल लैबरोटरी तकनीशियन, लैब तकनीशियन, सुपरवाइजर एलडीआर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल समेत नौ पोस्ट की परीक्षाएं रद्द बताई हैं। अभ्यर्थी हमीरपुर स्थित चयन आयोग के कार्यालय में संपर्क कर इन परीक्षाओं के रद्द होने के कारण पूछ रहे हैं।
विज्ञापन
जिससे आयोग के अधिकारियों की भी परेशानी बढ़ गई है। वहीं यह मामला सामने आने के बाद आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि आयोग ने पूर्व निर्धारित कोई भी लिखित परीक्षा रद्द नहीं की है। वेबसाइट पर चल रही इन फर्जी सूचनाओं से अभ्यर्थियों को बचने की हिदायत दी गई है। ताकि सभी अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित परीक्षाओं में भाग ले सकें। साथ ही आयोग ने इस मामले की शिकायत पुलिस विभाग को भी दी है, ताकि नकली वेबसाइट बनाने वाले शातिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
उधर, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ब्रिगेडियर सतीश शर्मा ने बताया कि वेबसाइट पर चयन आयोग की मिलती-जुलती नकली वेबसाइट पर स्टाफ नर्स समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के रद्द होने की सूचना अपलोड करने की शिकायत मिली है। उन्होंने इस तरह की अफवाह फैलाने वाली नकली वेबसाइट से सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित सभी पोस्ट कोड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी।