राजकीय महाविद्यायल ऊना के प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यायल ने सत्र 2020-21 की दाखिला प्रक्रिया के तहत दाखिले के लिए स्पॉट राउंड काउन्सलिंग 14 दिसंबर को कॉलेज कैंपस मे करवाने का निर्णेय लिया है l उन्होंने बताया कि जो अभियार्थी एमसीए मे एडमिशन लेना चाहते है, वह राजकीय महाविद्यायल ऊना मे 14 दिसंबर को कॉलेज कैंपस मे आकर काउंसलिंग मे भाग ले सकते है l इसके लिए अभ्यर्थयों को निर्धारित तिथि को अपने मूल प्रमाण पत्रों / दस्तबेजो और उनकी प्रति लिपियों के साथ उपस्थित होना होगा l जिन अभ्यर्थयों ने पहले काउन्सलिंग के लिए आवेदन नहीं किया एव काउन्सलिंग फीस नहीं भरी थी, उन्हें अब 1550 आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी और अगर कोई अभियार्थी दाखिला लेता है तो उसको महाविद्यायल मे यूनिवर्सिटी फीस 3000 देकर अपनी सीट कन्फर्म करवानी होगी l
प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय का एमसीए विभाग स्टूडेंट्स के मल्टीडिससपनरी डेवेलपमेंट के लिए कार्यरत है तथा समय – समय पर टेक्निकल वर्कशॉप और प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम का मकसद स्टूडेंट्स को आईटी सेक्टर की आवश्यकता के हिसाब से तैयार करना है।