राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांडला में जो चार दीवार लगाई जा रही है वह गलत तरीके से लगाई जा रही है। स्कुल के मैदान को कम कर दिया गया है मैदान के एक तरफ से 20 फुट जगह छोडकर दीवार लगाई जा रही है।
इस खेल के मैदान को बनाने के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर की तरफ से वर्ष 2016-17 में लगभग 14 लाख रुपये दिए गए थे और लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को करवाया गया था इस मैदान के एक तरफ जो 20 फुट जगह सड़क के लिए छोड़ दी गई है ठीक उसी जगह एक पहाड़ी होती थी जिसे समतल करने के लिए ही 14 लाख रुपये खर्च किए गए हैं अब उसी जगह को सड़क के लिये छोडकर बीच मैदान में दीवार लगाई जा रही है जो सरासर गलत है सड़क को मैदान के बीच में से क्यों बनाया गया है इसकी जांच होनी चाहिए जबकि सड़क थोड़ा हटकर दूसरी तरफ से बनायी जा सकती है इस बारे में मैंने उप निदेशक उच्च शिक्षा और जिलाधीश बिलासपुर को भी लिखा परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई ल
अब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अनुरोध कर्ता हूं कि इस समस्या की तरफ ध्यान दिया जाय और इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाय l और इस कार्य में सम्मिलित स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य उपनिदेशक उच्च शिक्षा और अन्य विभागों के सम्मलित अधिकारियों के खिलाफ जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाये और अभी तक जितना भी काम इस दीवार का हुआ है और उस पर जो भी पैसा खर्च हुआ है बह पैसा दोषी अधिकारियों से वसूला जाय l