शिमला: रामपुर NH-5 पर बिथल में चौहान जर्नल स्टोर में आग भड़की उठी। आगजनी से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
आज सुबह 05:30 सैंज से 05 किलोमीटर दूरी पर चौहान फर्नीचर हाउस विथल में अचानक आग लग गई व आग लकड़ी के स्टोर में फैल गई है। जो कि काफी बड़ा है फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है व आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक जान के नुकसान के बारे में कोई सूचना नही है।