धर्मशाला 24 जनवरी: धर्मशाला में “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कार्य्रकम का शुभारंभ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, रंजीत सिंह द्वारा “एक बूटा बेटी के नाम” के अंतर्गत पौधरोपण करके किया गया।
रंजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद बेटियों के अभिभावकों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर बेटियों की सुरक्षा, एवं उनके अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दिवस को बेहतरीन बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा पोस्टर आदि भी बनाए गए। कार्यक्रम के समापन पर, जिला प्रशासन की तरफ से जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला कार्यक्रम सहायक शिवालिक अवस्थी ने भी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के जागरूकता हेतु, प्रतिभागियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय बालिका दिवस को, समस्त जिला कांगड़ा में आंगनवाड़ी स्तर तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया।