रोटरी व रोटरेक्ट क्लब मनाली ने विमल जिसके बचपन से ही कटे हुए होंठ थे। और साथ ही वो कंगेनिटल डिजीज से भी ग्रसित था। रोटरी क्लब मनाली समय-समय पर समाज में सामाजिक कार्य करने में सदैव सबसे आगे खड़ी रहती है और उसी कड़ी में क्लब के सदस्यों ने विमल का सफल ऑपरेशन कर समाज में मिसाल कायम की है। विमल का ऑपरेशन डॉक्टर दिव्य मल्होत्रा जोकि हिमाचल हेड एंड नेक फाउंडेशन हमीरपुर के सर्जन है उन्होंने विमल का हमीरपुर में सफलतापूर्वक शल्य चिकित्सा द्वारा इलाज कर किया ।
रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर में इसके सफल ऑपरेशन करने पर क्लब के सभी सदस्य व रोटरेक्ट क्लब के क्लब एडवाइजर शमशेर ठाकुर अध्यक्ष सुमित ठाकुर जयराज रवीना खत्री ओर डॉक्टर पंकज को दीया। वही शमशेर ठाकुर ने सभी से अपील की कि अगर आप के आस पास भी कोई इस तरह का बच्चा हो तो वह रोटरी क्लब मनाली से संपर्क करें । रोटरी क्लब मनाली उस बच्चे ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क पर करेगा।