रोटरी क्लब सोलन व् आर्मी सोलन के तत्वधान मैं आर्मी एरिया सोलन में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण मै 80 फलदार पोधे लगाए गए। इस मैं मुख्य रूप से अमरुद, नींबू ,अनार अदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान जहां कारगिल विजय में जान की बाजी लगाने वाले देश के वीर जवानों को पोधा लगा कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मोके पर प्रधान नवनीत मोहिंद्रू ने बताया की रोटरी क्लब पौधरोपण व् अन्य समाज सेवा के कार्य में अग्र्णी भूमिका निभा रही है व् शहीदों को नमन कर उन्हें पौधरोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया की कि पेड़-पौधों से जहां वातावरण शुद्ध रहता है तो वहीं हमें आक्सीजन समेत अनेक जड़ी-बूटी जीवन के लिए लाभदायक है। वहीं चारों तरफ हरियाली कायम रहती है तो वृक्ष से जहां मिट्टी का कटान रुकता है और पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक वर्षा की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। हमें जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वृक्षों की सुरक्षा हमें अपने जीवन समान संजीदगी के साथ करना चाहिए।
प्रोजेक्ट चेयरमैन जितेंदर भल्ला ने बताया की कारगिल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी सोलन व् आर्मी सोलन ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को पौधरोपण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि देश कभी सैनिकों के बलिदान को भुला नहीं पाएगा। सैनिकों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। वह भारत माता की रक्षा करने के लिए अपनी सारी खुशियों का त्याग कर देता है। कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान के कारण ही देश को गौरव के पल मिल पाए हैं। इसलिए रोटरी सोलन ने पौधरोपण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिस्ट 3080 के अस्सिस्टेंट गवर्नर जोन 2 अनिल चौहान मनीष तोमर,सुधीर मोहिंद्रू, मनोज कोहली विजय भुवनेश, सुखदेव रतन अजेश शर्मा नन्द लाल शर्मा आई डी सेतीआ मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।