पूह उपमण्डल के गंग्यूल रोपा घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में गंग्यूल पर्यटन विकास कमेटी की साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि रोपा घाटी में पर्यटन की अपार संभावना है तथा इस खूबसूरत घाटी को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों को बताया गया कि गंग्यूल पर्यटन विकास कमेटी को हिमाचल प्रदेश सोसाइटी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कमेटी में गंग्यूल घाटी के सभी हितधारकों जिनमें पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि, महिला मण्डल, युवक मण्डल के सदस्य, किसान व्यापार मण्डल के सदस्य, होम-स्टे मालिक व ट्रेवल ऐजेंट इत्यादि को सदस्य बनाया गया है जो इस घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए अपने बहुमूल्य सूझाव देगें।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बैठक में बताया कि गंग्यूल घाटी को पर्यटन की दृष्टि से उभारने के लिए गलोरियस गंग्यूल (रोपा-घाटी) नाम से एक दृष्टि पत्र तैयार किया गया है जिससे क्षेत्र के तीनों ग्राम पंचायतों सूनम, ज्ञयाबूंग तथा रोपा की ग्राम सभा द्वारा पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि पत्र में घाटी को सर्तक पर्यटन मण्डल के रूप में उभारने की परिकल्पना की गई है। बैठक में सदस्य द्वारा पर्यटन गतिविधियों से संबधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा अनेक बहुमूल्य सूझाव भी प्राप्त हुए।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी विजयकांत, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रताप सिंह व तीनों पंचायतों के प्रधान उप-प्रधान सहित सभी हित धारक शामिल थे।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने सेब सीजन-2020 के दौरान ट्रक-आॅपरेटरों के लिए आयोजित कार्यशाला की व्यवस्था की।