लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के केलंग लाहौल घाटी शाकन्डस गावं में आज से तीन दिवसीय पारम्परिक तीर अंदाजी खेल का आयोजन. केलंग लाहौल घाटी में विभिन्न प्रकार के पारम्परिक खेले समय-समय पर आयोजित की जाती है.
अधिकतर त्यौहार व खेलों का आयोजन सर्दियों आरम्भ होने से लेकर सर्दियो खत्म होते तक किया जाता है. खेलों में आमतौर पर पुरूष ही भाग लेते लेते है.