पहाड़ों की रानी शिमला में इस वर्ष विंटर सीजन से पहले एटीआर 42 की फ्लाइट शुरू होगी। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में हो रही देरी पर केंद्र सरकार पुरानी व्यवस्था पर लौटने वाला है। इन दिनों मंत्रालय के स्तर पर 42 सीटर विमान की खरीद प्रक्रिया जारी है। संभावित है कि नवंबर या दिसंबर 2021 तक शिमला के लिए दिल्ली से एटीआर 42 की सेवा शुरू हो जाएगी। शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर 72 सीटर विमान उतरने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में सैकड़ों पेड़ बाधक बन गए हैं। रनवे कम चौड़ा होने से बीते डेढ़ वर्ष से शिमला-दिल्ली हवाई सेवा बंद है। फरवरी 2020 में आखिरी बार दिल्ली से शिमला के लिए विमान आया था। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे में 1200 मीटर रनवे की लंबाई व चौड़ाई और बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बीते वर्ष नवंबर में सर्वेक्षण किया था। बाधा सीमा सर्वेक्षण के लिए अथॉरिटी की टीम दौरा भी कर चुकी है।










