विकास खंड कार्यालय नालागढ़ के पंचायत समिति सभागार में विकास कार्य संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान ने विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत विधायक निधि, बीबीएनडीए, एनडीआरएफ, डीसीपी तथा सांसद निधि सहित विभिन्न मदों से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति बारे विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर दून विधायक ने पंचायत वार विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के अलावा नव सवीकृत कार्यों को भी शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि चिर लंबित कार्यों से संबंधित धनराशि को पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से अन्य कार्यों में स्थानांतरित किया जाए ताकि लंबे अरसे से स्वीकृत राशि को विकास कार्य में खर्च कर आमजन को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने पंचायतों में विकास कार्यों की गुणवत्ता तथा उसे निर्धारित समय अवधि में पूरा करने पर विशेष बल दिया। बैठक में सहायक आयुक्त (विकास) विश्व मोहन देव चौहान ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कर उपयोगिता/ पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
बैठक में विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत दून विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधानों, सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया। इसके अलावा समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी संजीव पुरी, पंचायत निरीक्षक रतनलाल, कनिष्ठ अभियंता निरंजन सिंह, विवेक धीमान तथा अमित गुप्ता भी उपस्थित थे।