अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज अपनी नुक्कड़ सभाओं और जनसमस्याओ को नगर परिषद श्री नयना देवी जी, ग्राम पंचायत घवान्डल, मंडयाली और नकारना में सुना और दौरा किया। कुछ स्थानीय समस्याओं को उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को भी हिदायत दी कि लोंगो की समस्याओं का निपटारा गंभीरता से होना होना चाहिए क्योंकि प्रशानिक अधिकारी व विधायक हमेशा ही लोकतंत्र में जनसेवक की भूमिका में रहते हैं और लोकतंत्र की प्रथमिकता जनसमस्याओं का निपटारा होता है न कि किसी विशेष विचारधारा के लोंगो की सिफारिश करना होता है। हमारा देश और प्रदेश विकास की ट्रानजिशन फेस फेस में चल रहा है और हम सभी इस विकास की मुख्यधारा के प्रणेता होंगे और देश, प्रदेश और श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में नई परिभाषा गढ़ेंगे। इस मौके पर श्री नयना देवी नगर परिषद की अध्यक्षा मुकेश कुमारी, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, दिशा शर्मा, पूर्व जिला पार्षद मस्त राम, जगत राम, श्याम लाल, वीर सिंह, अनिल शर्मा, परवीन कुमार, संजू शर्मा, मंडयाली पंचायत के प्रधान बिरिया राम, घवान्डल के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार व अन्य लांग मौजूद थे।