हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग टैस्ट का टैंटेटिव शैड्यूल जारी कर दिया है। इस टैंटेटिव शैड्यूल के अनुसार असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर गणित के पद के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट 18 अक्तूबर को, असिस्टैंट प्रोफैसर कालेज कैडर फिजिक्स पद के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट 20 अक्तूबर को, असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर जूलॉजी पद के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट 17 नवम्बर को और असिस्टैंट प्रोफैसर काॅलेज कैडर बॉटनी पद के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट 18 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव डीके रतन ने दी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों, संस्थानों व केंद्रों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन की अवधि को 2 माह के लिए बढ़ा दिया है। इसेे लेकर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की ओर से सर्कुलेशन के माध्यम से मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है। विज्ञापन की अवधि 3 नवम्बर तक बढ़ाई गई है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीटैक 8वें सैमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है और विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। ये परीक्षाएं बीते जून माह में आयोजित हुई थीं