फैसटिवल में मुखोटा नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
जिला लाहौल-स्पीति स्थित उदयपुर उपमंडल के उरसोग गांव में तीन दिनों तक चलने वाले स्नो फेस्टिवल समारोह में रविवार को योर उत्सव मनाया गया! इस मौके पर उपमंडलाधिकारी नागरिक राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि उत्सव में शिरकत की। उरसोग में हुए कार्यक्रम में मुखोटा नृत्य, का आयोजन किया गया!
बता दें कि ज़िले में स्नो फ़ेस्टिवल के आयोजन का यह 38 वा दिन है ,जो कि 14 जनवरी से उदन त्यौहार के साथ आरम्भ हुआ था।
उपायुक्त पंकज लाहौल-स्पीति पंकज राय ने बताया कि इस स्नो फ़ेस्टिवल की विशेषता यह है कि यह पूरा उत्सव ज़ीरो बजट, पूरे जनसहयोग एवं जनसहभागिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह उत्सव विश्व के सवसे लम्बे चलने वाले उत्सवों में एक है जिसका समापन 75 दिनों के पश्चात 29 मार्च को होना है।