हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के पास बड़ा हादसा होने की खबर है। श्री नैना देवी में नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की एक बस सड़क में पलटी गई। हादसे में दो-तीन श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है।
माता रानी की कृपया है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। यह सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से माता रानी के दर्शनकरने जा रहे थे।