दाड़लाघाट(सोलन)। ग्राम पंचायत क्यारड़ के गांव डीनण में बुधवार सुबह शरारती तत्वों ने तीन गाड़ियों को आग लगाकर जला दिया। इससे वाहन मालिकों का लाखों का नुकसान हुआ है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति ने गाड़ियों में आग लगी देखी और इसकी सूचना गांव वालों को दी।
दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की जांच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने गिरफ्तार व्यक्ति के अलावा सात अन्य लोगों पर आगजनी में शामिल होने की आशंका जताई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।