शिमला
रविवार सुबह भारी बारिश से शिमला ज़िला में बड़ा नुक़सान हुआ है। चंडीगढ़ से शिमला को जोड़ने वाला NH चक्की मोड़ के पास फिर बंद हो गया है।इसके अलावा भारी बारिश से शिमला,विकास नगर-SDA कॉम्प्लेक्स कसुंपटी रोड बंद हो गया है। हिम लैंड के पास भी लैंड स्लाइड से कार्ट रोड़ बंद हो गया है! और भी जगह जगह भू स्खलन से सड़क मार्ग बंद है।