शिमला,26फरवरी
राजधानी किरोड़ी की पपा नदी में मिला शव पुलिस जांच में जुटी। बता दी रूम थाना के अंतर्गत मेहंदी के पास पवन नदी में एक अज्ञात शव मिला है। व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 35 लग रही है।
शव का मुँह जमीन में धँसा हुआ है। शव को देखकर लग रहा है की लंबे समय से पानी में पड़ा है जिसकी वजह से शरीर फूल चुका है। पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।