राजधानी के भीमाकाली के सुन्नी इलाके के प्राचीन मंदिर में सेंधमारी कर लाखों की अष्टधातु की मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उड़ा ले गए। यह मंदिर सुन्नी के गानवी गांव में स्थित है और सड़क से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान जगह स्थित है।
मंदिर हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को ही खुलता है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चोरी ने इस वारदात को 10 जुलाई की रात को अंजाम दिया। अगले दिन सुबह मंदिर के संरक्षक जीत राम जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर का कुंडा व ताला टूटा हुआ पाया।
मंदिर से सौ वर्ष ज्यादा प्राचीन व बहुमुल्य अष्टधातु की मूर्ति और लाखों के सोने के गहने, मुकुट, चांदी की छड़ व छत्र गायब थे। उन्होंने मामले की शिकायत सुन्नी थाने में की है। एसपी शिमला ओमापति जंबाल ने बताया कि मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।