शिमला के शिव मंदिर हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। इनमें से एक किन्नौर के अविनाश नेगी का भी परिवार है। अविनाश का पांचवें दिन भी सुराग नहीं लग पाया। उनके दो बेटे बार-बार मां से पूछ रहे हैं कि पापा कब आएंगे।
बेसुध मां कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पेशे से शिक्षक अविनाश नेगी सोमवार सुबह शिव मंदिर दर्शन के लिए आए और शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड का शिकार हो गए। उनके दो साल और चार वर्ष के दो बेटे हैं।
अविनाश के मोसेरे भाई अनिल ने बताया कि दोनों बेटों का मां के मुकाबले पिता के साथ ज्यादा लगाव था। हादसे के बाद से दोनों पिता के बारे में पूछ रहे हैं। खासकर छोटा बेटा हर वक्त पिता के आने के इंतजार में है।
अनिल ने बताया कि हादसे वाले दिन सावन के आखिरी सोमवार पर अविनाश का छोटा बेटा बीमार पड़ गया। नहीं तो पूरे परिवार ने मंदिर जाना था। छोटे बेटे के बीमार होने के बाद अविनाश अकेले ही मंदिर गए।
अविनाश शिमला के बालूगंज स्कूल में बतौर PTI सेवाएं दे रहे थे। इस हादसे में अविनाश के मामा शंकर नेगी भी पांच दिन से लापता हैं। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अविनाश के साथ साथ पांच लोग भी अभी इसी हादसे में लापता है। इनकी तलाश में रेस्क्यू जारी है।
मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार ये लोग अभी लापता
- दिवंगत प्रोफेसर पीएल शर्मा का बेटा (बिलासपुर)
- नीरज ठाकुर (लोकल)
- अविनाश नेगी (किन्नौर)
- पवन (लोकल)
- पवन की पोती (लोकल)