हिमाचल के शिमला जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के चार मामले आए हैं। सुबह चौपाल क्षेत्र के तीन युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने बताया कि 19 मई को नौ लोग मुंबई से चौपाल आए थे। प्रशासन की ओर से इन्हें देहा के विश्राम गृह में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इनमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों को मशोबरा भेजा जा रहा है। तीनों युवकों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम केके शर्मा ने बताया कि देहा के विश्राम गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
शाम को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति जिला शिमला के कोटखाई का रहने वाला है। व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इसे मशोबरा शिफ्ट कर रहा है। जिला निगरानी अफसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने इस बात की पुष्टि की है।बता दें कि यह व्यक्ति 18 मई को मुंबई से स्पेशल ट्रेन मैं आया था। इसके बाद व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभी तक एक्टिव केस 150होगए है जबकि पांच मौत हो चुकी है। हिमाचल में सोलन और हमीरपुर जिला में कर्फ्यू 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।