शिमला, 11 अप्रैल : रामपुर उपमण्डल के कुमारसेन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया। दोनों बहनों के पतियों की हादसे में मौत हो गई। जबकि दोनों बहनें व चालक बुरी तरह घायल हुए हैं और इन्हें आइजीएमसी रैफर किया गया है।
सोमवार सुबह छह बजे के करीब शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-5 पर रेडी खड्ड के पास एक बोलेरो कैम्पर के खड्ड में गिरने की वजह से ये हादसा हुआ। बोलेरो में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। बोलेरो को 19 साल का युवक चला रहा था। अनियंत्रित होकर बोलेरो करीब 300 फुट नीचे जा गिरी। मृतकों की पहचान रामपुर के करेरी निवासी बोज राज (54) और तकलेच निवासी मोहन लाल (64) के रूप में हुई है। दोनों का आपस में साडू का रिश्ता था। बोज राज की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि मोहन लाल ने अस्पताल के जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।
घायलों में चालक कार्तिक (19) निवासी करेरी, सीमा पत्नी बोज राज (38), कातला (58) पत्नी मोहन लाल शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक की लापरवाही हादसे की वजह सामने आई है। दुर्घटना का शिकार हुए परिवार के सदस्य अपने रूटीन इलाज के लिए सोलन के कुमारहट्टी जा रहे थे।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है। कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।