हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के पुलिस थाना ननखड़ी के तहत आने वाली देलठ पंचायत में बुधवार शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल लाया गया है। हादसे के एक घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑल्टो कार में सवार होकर तीन लोग देलठ से रामपुर की ओर जा रहे थे। बुधवार शाम देलठ से चार किलोमीटर आगे बनोला नाला के पास चालक के नियंत्रण खोने के कारण कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों की पहचान रामेश्वर गौतम पुत्र महेश्वरी दत्त, प्रवीण कुमार पुत्र स्वर्गीय विद्या देव और राम सिंह पुत्र बुद्धि राम निवासी टुटू के रूप में हुई है।
घायलों को उपचार के लिए रामपुर के महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्रवीण कुमार की हालत गंभीर होती देख आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।