शिमला,20मार्च
रोहड़ू से 4 किलोमीटर दूर मेंहदली के पास एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन चालक दुष्यंत की मौत हो गई। दुष्यंत जुब्बल तहसील के धार गांव का रहने वाला था तथा रोहड़ू पुलिस में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार दुष्यंत बीते दिन अपनी गाड़ी (एचपी 63ए-7410) में रोहड़ू से जुब्बल की तरफ जा रहा था परंतु जैसे ही उसकी गाड़ी मेंहदली के पास पहुंची तो वह गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा गाड़ी एक बिल्डिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जवान दुष्यंत की मौत हो गई। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।