शिमला में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का विरोध लगातार जारी है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर राजभवन तक मशाल जुलूस निकाला। सीएम सुखविंदर सिंह भी इस जुलूस का हिस्सा बने। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास के नेतृत्व में ये जलूस निकाला गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। मशाल जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।सीएम ने कहा कि राहुल जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है। अभिमान में डूबी सरकार को इसका पता अगले चुनाव में चल जाएगा। वह युवा कांग्रेस के मशाल जुलूस में शामिल होकर केंद्र का विरोध करते हैं।










