जिला शिमला में अगस्त माह के शरुआती दिनों के दौरान मौसम कडे़ तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला में सात अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिला में चार व पांच अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिला शिमला में शनिवार को दोपहर तक मौसम साफ बना रहा। हल्की धूप खिलने से दिन के समय लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादलों के घिरने के साथ धूंध घिर गई थी। थोडे ही समय में समूचा शिमला धूंध के आगोश में दिखा। मगर बारिश न होने से दोपहर बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी की मार झेलते हुए देखा गया। बीते 24 घंटों की बात करे तो शिमला के साथ रामपुर के सराहन में बारिश रिकार्ड की गई हे। सराहन में सात मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शिमला में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, जिला के अधिकतर क्षेत्रों में रात के समय ठंडी हवा चली। हवा के प्रवाह से जिला के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले हल्की गिरावट आई है। आगामी दिनों के दौरान जिला शिमला में अगर फिर से भारी बारिश होती है तो तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।