नाहन, 11 जनवरी
हिमाचल प्रदेश के नहान के उपमंडल सिलाई के तहत बेला-बागना संपर्क मार्ग पर एक सड़क हादसे में 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बेला बागना संपर्क मार्ग पर युवक की बोलेरो जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर युवक को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र बिशन सिंह निवासी बागना गांव के रूप में हुई है। शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने भी युवक की मौत पर गहरा दुकाः प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
उधर पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।