सिरमौर,30नवंबर
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
चूड़धार में अब तक 3 बार भारी बर्फबारी हो चुकी है। जिसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से चूड़धार यात्रा पर रोक लगाई गई है।डीसी आरके गौतम ने बताया कि चूड़धार की चोटी बहुत अधिक ऊंचाई पर होने के चलते यहां सबसे जल्द बर्फबारी का क्रम शुरू हो जाता है।










