श्री नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर द्वारा कोरोना को लेकर जहां पूरे विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया है। उसी कड़ी में उपमंडल सवारघाट की ग्राम पंचायत बैहल के अंतर्गत गांव लखाला वार्ड नंबर 1 में सप्रे करके गांव को सैनिटाइज किया गया।
वहीं लोगों ने रामलाल ठाकुर का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस इस गांव को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गौरतलब है कि जब से कोरोना की बीमारी चली हुई है। तब से लेकर क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी को गाउन सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया।
लखाला गांव के वासी समाजसेवी सुरेश कुमार ने बताया कि सैनिटाइज करने के लिए हमारी पंचायत की वार्ड पंच ललीता शर्मा जी उनके पतिदेव अमृत शर्मा जी और मनीष शर्मा विक्रम ठाकुर आदि युवाओं ने गांव को सैनिटाइज करने के लिए अपना पूरा सहयोग दिया और उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सुरेश कुमार ने कहा है कि जो हमारी कोरोना वारियर्स है उनके साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए और हमें सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए गए नियमों का पालन करना चाहिए