भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के संगोष्ठी कक्ष में आज “संस्कृत वाङ्मयालोक” पुस्तक का विमोचन किया गया। संस्थान के सह अध्येता डॉ. जी. एल. पाटीदार, एवं सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान की पुस्तक “संस्कृत वाङ्मयालोक” का निदेशक प्रोफ़ेसर चमन लाल गुप्त द्वारा विमोचन किया गया। यह एक संपादकीय पुस्तक है, इसमें संस्कृत वाङ्मय से सम्बंधित लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों, अध्येताओं एवं शोधार्थियों के 44 शोधात्मक एवं गवेषणात्मक आलेख उपलब्ध है।
इस प्रकार पुस्तक का विषय कलेवर संस्कृत वाङ्मय, संस्कृत साहित्य एवं भारतीय संस्कृति के विविध विषयों को लेकर लिखे गये गवेषणात्मक आलेखों का संकलन–संचयन ही है। पुस्तक विमोचन के समय संस्थान के अध्येता प्रो. रविन्दर सिंह ने पुस्तक एवं लेखन का सारगर्भित परिचय दिया । यह डॉ. जी. एल. पाटीदार की छठी पुस्तक है। इस अकादमिक कार्यक्रम में संस्थान के सभी अध्येताओं की उपस्थिति सहरानीय रही, जिसमें प्रोफ़ेसर शंकर शरण, प्रोफ़ेसर रविन्दर सिंह, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. सुख नंदन सिंह, प्रोफेसर मंजीत भाटिया, प्रोफेसर अनंता गिरी, डॉ. राम भरोसे, डॉ. रवि रंजन, डॉ. अखिलेश कुमार शंखधर, डॉ. नितिन इत्यादि भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के अध्येताओं, सह–अध्येताओं की उपस्थित अनुकरणीय रही।