अर्की
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत समाधी संस्कार में कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को एम एम यू में कोरोना से लुटरु महादेव के बाबा रामकृपाल भारती का निधन हुआ था । इसके पश्चात 30 अप्रैल को लुटरु महादेव गुफा के समीप उन्हें समाधी दी गई।
इस मौके पर करीब 14 लोग मौजूद रहे । उक्त लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया। जिसकी सूचना स्थानिय प्रशासन को नंप अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिली।
सूचना मिलते ही सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, (एस डी एम )अर्की द्वारा इन लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम प्रावधानों के तहत इन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
डी एस पी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है