सुभाष चंदेल बिलासपुर
जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर थाना कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर यह पहला मामला थाना कोट में पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोट कहलुर में तैनात एएसआई राजेश कुमार अन्य अन्य मुलाजिमों के साथ मजारी गांव में में गश्त लगा रहे थे तो एक व्यक्ति पंजाब से हिमाचल के मजारी गांव में घूम रहा था।
जिसे पूछने पर अपना अपना नाम भाग सिंह पुत्र कर्म सिंह 40गांव चंडेश्वर गंगवाल थाना आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब का रहने वाला बताया हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिलाधीश महोदय बिलासपुर ने 1:00 बजे दोपहर से लेकर देर शाम तक घूमने के लिए पाबंदी कर्फ्यू लगा रखी है लेकिन भाग सिंह उपरोक्त द्वारा सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर थाना कोट कहलूर में मुकदमा पंजीकृत करके आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।